महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) अधिवक्ता बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट रसड़ा बलिया की बैठक बुधवार को अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई जिसमें पूर्व प्रस्ताव जिसमें जिला जज बलिया के अव्यवहारिक निर्णय की निंदा की गई तथा समस्या समाधान तक एक सप्ताह तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। प्रस्ताव पारित कर 15 मई को रसड़ा मुंसिफ कोर्ट के समस्त अधिवक्ता जिला जज का घेराव करेंगे और अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे। अध्यक्ष राधेश्याम चौबे ने कहा कि मुंसिफ कोर्ट रसड़ा से जो पत्रावली दीवानी एवं फौजदारी की भेजने के लिए जो सूची बना कर भेजी गई है वह व्यवहारिक नहीं है। ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अन्तर्गत नहीं आ रही है। यह प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक जनपद न्यायधीश और जिलाधिकारी बलिया द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव के संबंध में प्रभावी कार्रवाई नहीं किया जाता है तथा पत्रावली रोकने के लिए आदेश जिला जज द्वारा नहीं दिया जाता है तो अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेगें। जिला जज के घेराव के पश्चात अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में उच्च न्यायालय जाकर समस्याओं से भी अवगत कराएंगे। कमलेश तिवारी, सुरेश बहादुर सिंह, राम शब्द यादव, जितेंद्र सिंह, इंद्रजीत तिवारी, इंद्रदेव यादव, कुबेर पांडेय, पंकज दूबे, डा. माधवेश तिवारी सुशील सिंह, अशोक सिंह, दीपक दूबे, प्रेम सागर सिंह, राजेश यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। संचालन बृज बिहारी सिंह ने किया।
