2.25 करोड़ रूपये का धोखा धडी करने वाला गिरफ्तार ।
बलिया। साइबर थाना जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा को झांसे में लेकर उसका बैंक एकाउन्ट खुलवाकर, वित्तीय धोखाधड़ी कर वादी के एकाउन्ट में करीब 2.25 करोड़ रूपये का ट्रांजैक्शन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार । वादी मुकदमा द्वारा साइबर थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मुझ प्रार्थी की बहन की शादी बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवन्त पुत्र जवाहर यादव से तय हुई थी एवं बरीक्षा हो गया है। इसी दौरान बृजेश उर्फ जसवन्त द्वारा वादी मुकदमा से कहा गया कि मेरा कुछ पैसा फंसा हुआ है, जिसको निकालना है। यह बात कहकर वादी मुकदमा को अपने झांसे में लेकर ICICI बैंक बक्सर, HDFC बैंक स्टेशन बलिया, Axis बैंक TD कालेज बलिया पर खाता खोलवा दिया । ICICI बैंक का खाता संख्या 046501510254 सन् 2023 में खुलवाया तथा चेक बुक ए0टी0एम0 अपने पास रख लिया । शक होने पर वादी मुकदमा ने अपने ICICI बैंक बक्सर से एकाउण्ट स्टेटमेन्ट निकलवाया तो उसमें चार से पांच महीनों में करीब 2.25 करोड़ रूपये का लेन देन हुआ था, जिसकी उसको जानकारी नहीं थी । उक्त बृजेश यादव (जसवन्त) पुत्र जवाहर यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई जिला दुर्ग का रहने वाला है, उसके द्वारा वादी मुकदमा को धोखा देकर उसके बैंक खाता का दुरुपयोग करके गलत ढंग से वित्तीय लेन देन किया है तथा उसके अलावा भी कई लोगो का खाता खोलकर लेने देन किया है । अभियुक्त दिनांक 14.05.2025 को अपनी रिश्तेदारी थाना सहतवार क्षेत्र अंतर्गत जनपद बलिया आया हुआ था। जिसे वादी मुकदमा द्वारा अपने सहयोगियों के साथ पकड़ कर थाने पर लाया गया ।
उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 07/2025 धारा 111 BNS, 66D IT ACT पंजीकृत करते हुए *अभियुक्त बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवन्त पुत्र जवाहर यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई, भिलाई नगर, दुर्ग छत्तीसगढ़* नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसे विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है । विवेचना/ अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है ।
