महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र पंचायत रसड़ा द्वारा ग्राम सभा रसड़ा बाहरी के स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय_ में कराए गए सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण सोमवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह के पुत्र युकेश सिंह ने ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, ग्राम प्रधान आफताब अहमद उर्फ मंटू के साथ शिलापट का अनावरण करके किया। इस दौरान सांस्कृतिक संगम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय छवि की सुंदर झलक दिखाया जिसे सबको सम्मोहित कर दिया। मुख्य अतिथि युकेश सिंह ने कहा कि प्रतिभा प्रकृति की विशेष महत्वपूर्ण देन है प्रतिभा बच्चों में झलकता है जिसे उनको सही व पवरिवेष में विकासित होने का सुव अवसर प्रदान करने होते है। जैसा वे अपने कला हुनर वे प्रतिभा को दिखा सके जिसे उन्हे अवसर प्रदान करना चाहिए उन्होंने विद्यालय को एक आरो प्लांट, कम्प्यूटर तथा मुख्य सड़क से विद्यालय तक सड़क निर्माण कराए जाने की घोषणा की। ग्राम प्रधान आफताब अहमद ने अतिथियों का स्वागत व प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह सोनू ने आभार व्यक्त किया। संचालन मनीष सिंह ने किया।


