लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) नगर के ब्रम्हस्थान स्थित एक स्वर्णकार ने एक अपने पुराने ग्राहक युवक पर विश्वास करके लाखों का (आभूषण) गहना उसे घर ले जाने को दिया कि जो पंसद होगा वह उसके घर वाले ले लेंगे किंतु युवक ने स्वर्णकार का लाखों का गहना लेकर घर से ही फरार हो गया है। पीड़ित दुकानदार सूरज सोनी निवासी ब्रम्हस्थान ने इस संबंध में रसड़ा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। स्वर्णकार व्यवसायी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि रसड़ा नगर के गोरया स्थान का रहने वाला आरोपित युवक पहले भी हमारी दुकान से गहने ले जाया करता था और उसका भुगतान कर देता था। इस बीच वह 17 मई 2025 को मेरी दुकान पर आया और कहा कि मुझे कुछ गहनें चाहिए। इस बीच मैने उस पर विश्वास करके सोने के चार झुमका, चार अदद चेन, तीन डबल कुंडा लाकेट दे दिया जिसकी अनुमानित वजन 95 ग्राम है। 18 मई को जब मैने उसके नम्बर पर फोन किया तो स्वीच आफ बता रहा था उसके बाद मै उसके घर जाकर पता किया तो वह घर से भी लापता है। प्रार्थी को आशांका है कि वह युवक गहने लेकर फरार हो गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जूट गई है।

