बलिया जनपद के परमानंदा पुर ग्राम गड़वार रोड पर देसी शराब की दुकान खुलने से ग्रामवासियों में आक्रोश है
जिसको लेकर ग्राम प्रधान जलालुद्दीन एवं उमरगंज के प्रधान इसरार खान समेत ग्रामवासीयों ने जिला अधिकारी को पत्रक सौंपा एवं मांग किया की गांव अंतर्गत गढ़वा रोड पर प्रेशियस इंटरनेशनल स्कूल एवं HKG स्कूल स्थित है जहां गांव के 80% बच्चे पढ़ते हैं और अभिभावक रोज उनको लेने जाते हैं जिससे शराबियों का आमना सामना करना पड़ता है और दूर व्यवहार झेलना पड़ता है जबकि शासन के मानसा के अनुरूप यह दुकान खुल रही है स्कूल से 500 मीटर के अंदर ही यह दुकान हैं और मांग किया कि शराब की दुकान वहां से हटाई जाए जिससे छात्रों एवं अभिभावकों दिनचर्या सुचारू रूप से चल सके इस दौरान भाजपा नेता आरती सिंह जाकिर हुसैन राशिद कमाल साजिद कमल जुनेद आलम नसीम खान वीर आदि लोग मौजूद रहे।


