66 एआरपी का कार्यकाल समाप्त।
महर्षि टाइम्स
बलिया। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के क्रम में समग्र शिक्षा अभियान बलिया के अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केंन्द्रों एवं नगर संसाधन केंन्द्रों पर वर्तमान में कार्यरत 03 वर्ष या इससे अधिक का कार्यकाल पूर्ण कर चुके विषयवार 66 एआरपी का कार्यकाल 31.03.2025 को समाप्त हो गया।
ऐसे में बलिया के ब्लाक संसाधन केंन्द्रों एवं नगर संसाधन केंन्द्रों में विषयवार समस्त 66 एआरपी को 31.03.2025 को जिला परियोजना कार्यालय बलिया से कार्यमुक्त करने के साथ ही बीएसए मनीष कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि अपने मूल विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य में संलग्न हो।
देखें पूरी लिस्ट :-



