महर्षि टाइम्स
बलिया। सहतवार थाना के उ0नि0 नितेश कुमार गुप्ता मय हमराह फोर्स साथ क्षेत्र मे भ्रमण कर रहे थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर नदी के रास्ते बिहार प्रान्त मे तस्करी हेतु ले जाते समय एक झोले मे कुल 4 पेटी प्रत्येक पेटी मे 45 पाउच बबली बन्टी फ्रूटी कुल 180 पाउच प्रत्येक पाउच 200ML कुल 36 ली0 अवैध देशी शराब के साथ एक *अभियुक्त सोनू कुमार यादव पुत्र स्व0 रजिन्दर यादव निवासी राजपुर थाना रघुनाथपुर जिला सिवान, बिहार* को विसौली चट्टी से हसनपुरा की तरफ जाने वाले तिराहे से समय 15.20 बजे गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया व कराया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 59/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
