डिवाइडर से बन्द प्यारे लाल चौराहा को खोलने के लिए एसडीएम ने मुआयना कर दिया अश्वासन।

MAHARSHI TIMES
0




लल्लन बाग़ी 

रसड़ा (बलिया) दो दशक से अधिक समय से डिवाइडर से  बन्द प्यारेलाल चौराहा को पुन: बहाल करने व  चौराहा बनाने के लिए  एक बैठक कर लामबंद हुए व्यापारियों ने शासन प्रशासन जन प्रतिनिधियों को पत्रक देकर अवगत कराया था जिस पर गुरुवार को लगभग 11 ग्यारह बजे  एसडीएम रसड़ा ने प्यारेलाल चौराहा को देखा और अवलोकन कर व्यापारियों को अश्वासन दिया बता दे रसड़ा नगर का बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग स्थित प्यारेलाल लाल चौराहा से नगरा बिल्थरारोड व नगर बाजार एवं हिताकापुरा मऊ जाने वाले  चौराहा को बन्द कर, दो राहा बना दिया गया उस समय रसड़ा विधानसभा का बसपा का  विधायक के आलावा वह  तात्कालिक ठीकेदार भी था जो की सड़क सुन्दरी करण, चौड़ीकरण व सड़क को दो भाग (पार्ट) में बांटने के लिए बनाते समय डिवाइडर से चौराहा को नगर के चेयरमैन के रिजेक्शन में बन्द करने का काम किया और एक समुदाय के वोट बैक के लिए खजूर का पेड़ भी लगाई  ताकी प्यारेलाल का नाम लोप हो जाय यही नही हिताकापुरा चौराहा पर भी देश के लिए अपने को हस्ते हस्ते बलिदान कर आजादी देने वाले वीर के उनके मूर्ति स्तम्भ पर घोड़ा लगा वाया जिसे आजाद का नाम लोप होकर घोड़ा चौराहे के नाम से लोग पुकारने लगे, आजाद का नाम चली जाय तो चली जाय किन्तु उक्त जनप्रतिनिधि को कोई फर्क नही पड़ा; वोट बैंक न जाय। जिसे चौराहा  बन्द हो जाने से दो दशक से अधिक समय से नगर के व्यापारियों का कारोबार पर बहुत बड़ा  असर पड़ा और कारोबार चौपट हो गया इधर कुछ समय पहले डिवाइडर में कुछ कुछ जगहों पर दो सौ तीन सौ मीटर की दूरी पर डिवाइडर में कट था जो आये दिन हो रही घटना के बाद उसे भी बन्द कर दिया गया जिससे मजदूर तबके के ठेला रिक्शा चलाने वाले ठेले पर फल सब्जी बेचने वाले स्टेशन जाने वाले तमाम लोगो को दुश्वारियां खड़ी हो गयी। इस हालात में लोगो को  दो किमी से तीन किमी पूरब या तो पश्चिम आना जाना पड़ता है जिसको लेकर व्यापारी लामबंद हुए तथा शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों को पत्रक देकर चौराहा बहाल करने के लिए मांग करते हुए गुहार लगाई जिसपर प्रशासन के उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने प्यारेलाल चौराह पर आकर चौराहे को देखे लोगो को सुने और व्यापारियों को आश्वासन दिये अब  देखना है कि प्यारेलाल चौराहा को डिवाइडर से बन्द किया गया है प्रशासन क्या पहल  या अमल करती है। 



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top