बलिया। नवरात्रि त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचल टीम ने मंगलवार को खाद्य पदार्थ की चार दुकानों से 6 नमूने लिये।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में मिश्रनेवरी काशीपुर में स्थित अर्धसैनिक कैंटीन सहित रानीगंज बाजार में खाद्य पदार्थ के चार दुकानों पर पहुंचकर नवरात्र में बिक्री के लिए रखें रामदाना, साबूदाना, सिंघाड़ा का आटा, घी व किसमिस के सात नमूने लिये। टीम ने सभी नमूनों को संबंधित दुकानदारों के सामने सील बंद किया।सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि नवरात्र को देखते हुए जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा।
नवरात्र पर खाद्य विभाग ने चार दुकानों से लिए 6 नमूने
April 01, 2025
0
महर्षि टाइम्स
