रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि पर आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब नसीरपुर कला हाटा गांव स्थित प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। संध्या आरती से पूर्व माता रानी का विशेष श्रृंगार 201 नारियलों से किया गया, जिससे मंदिर परिसर में दिव्यता और भव्यता का दृश्य उत्पन्न हो गया।
इस पावन अवसर पर माता कालरात्रि की विशेष पूजा विधि-विधान के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध समाजसेविका मीरा राय के कर कमलों द्वारा पूजा-अर्चना से हुई। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति भाव से मां का पूजन कर जनकल्याण और शांति की कामना की। उनके साथ स्थानीय थाना प्रभारी राम सजन नागर भी पूजा में सम्मिलित हुए और श्रद्धा भाव से दर्शन किए।
मंदिर परिसर में विराजमान मां महाकाली, मां दुर्गा और मां सरस्वती की प्रतिमाओं को चांदी के मुकुट से सजाया गया, और श्रद्धालुओं ने इन देवी स्वरूपों के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। आरती के समय पूरा वातावरण 'जय माता दी' के उद्घोषों से गुंजायमान हो उठा, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गायक राजेंद्र शर्मा, आरजू अंचल, मुन्ना शर्मा और डॉक्टर अशोक शर्मा ने देवी पचरा गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इन कलाकारों को समाजसेविका मीरा राय द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में दीपू वर्मा, रामजी गिरी, बबलू, बलराम जायसवाल, राम जयसवाल, शिवानंद यादव उर्फ डब्बू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह भक्ति पर्व देर रात तक चला, जिसमें भक्तों की आस्था और ऊर्जा देखते ही बन रही थी।
यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

