प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एआरटीओ विभाग के यात्री कर अधिकारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने विभिन्न मार्गों पर अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अचानक हुई कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई और कई चालक अपने वाहन सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए।
इस विशेष अभियान के दौरान विभागीय टीम ने बिना परमिट और आवश्यक कागजातों के संचालन कर रहे 13 वाहनों को जब्त कर संबंधित थानों के सुपुर्द किया। इन वाहनों में ई-रिक्शा, एंबुलेंस, टेंपो और स्कूली वैन शामिल थीं। जब्त किए गए वाहनों पर कुल मिलाकर लगभग 80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि 5 अन्य वाहनों का मौके पर ही चालान कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जमानिया कोतवाली क्षेत्र में 5 वाहन, सुहवल थाना क्षेत्र में 6 वाहन और भदौरा थाना क्षेत्र में 2 वाहनों को सीज किया गया। अधिकारी लव कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी वाहन को सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई चालक या वाहन स्वामी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी ऐसे सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क पर अवैध और असुरक्षित वाहनों का संचालन रोका जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह कार्रवाई न केवल नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई, बल्कि सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
