महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय टीम के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, करते हुए ग्राम तुर्तीपार चट्टी पर मौजूद थे कि मुखविर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 51/2025 धारा 137(2),61(2)ए,65(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित *अभियुक्त 1.अजय चौहान पुत्र तारकेश्वर चौहान निवासी मलफहरसेनपुर खपटही नई बस्ती थाना नगरा जनपद बलिया* को तुर्तीपार रेगुलेटर पुलिया से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया।
