महर्षि टाइम्स
बलिया । थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया पर मु0अ0सं0- 152/24 धारा - 3/5ए/5बी/8 गोवध निवा0 अधि0 अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में आज दिनांक- 23.03.2025 को थानाध्यक्ष श्री रोहन राकेश सिंह मय हमराह उ0नि0 श्री रामसकल यादव, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार व का0 मनीष कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त नरही मोड़ के पास खड़ा है यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचकर वांछित अभियुक्त अंशु गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता निवासी- वार्ड नं0-10 कस्वा व थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को समय सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
*
