महर्षि टाइम्स
बलिया। आज दिनांक 23.03.2025 को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखाओं DCRB कार्यालय, IGRS सेल, एकाउन्ट शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, रिट शाखा, महिला सहायता प्रकोष्ठ, अभिलेखागार शाखा, पाक्सो सेल, मॉनिटरिंग सेल सहित अन्य शाखाओं व अन्य कार्यालय आदि का निरीक्षण किया एवं सर्व सम्बन्धित को अभिलेखों के रख-रखाव के विषय में पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । अधिक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं पेशी,क्षेत्राधिकारी कार्यालय, अपराध शाखा, आइजी आरएस सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ, वाचक कार्यालय एवं अन्य शाखा कार्यालयों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अभिलेखों के बेहतर रखरखाव तथा कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी गणों के कार्यों की गहनता से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही डीसीआरबी शाखा प्रभारी को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही कराने तथा पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए । इस मौके पर *अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर एवं क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।








