रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) फेफना-मऊ रेल खण्ड के रसड़ा-चिलकहर रेल मार्ग पर पहाड़पुर गांव के सामने एक युवक रेल इंजन के सामने छलांग (कूदकर) जान दे दी आत्महत्या कर लिया। बताते है कि बुधवार को एक युवक--जितेंद्र कुमार पुत्र श्याम नारायण राम उम्र35 वर्ष निवासी नसीरपुर कला थाना चितबड़ागांव ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली बलिया से चलकर दादर मुम्बई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रसड़ा के लिए चलीं की चिलकहर रसड़ा के मध्य पहाड़पुर गांव के सामने रेलवे लाइन के पास पहले से खड़ा था युवक बलिया से दादर मुम्बई जाने वाली एक्सप्रेस के सामने छलांग (कूदकर) लगाकर आत्महत्या कर ली यह देख लोको पायलट ट्रेन चालक ट्रेन खड़ी कर रसड़ा रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। जिस पर आरपीएफ पुलिस प्रभारी महिपाल सिंह ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर क्षति विक्षिप्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
