ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को महिला चिकित्सक मिलने से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। लोग इसके लिए चिकित्सा विभाग की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे हैं। नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के अभाव में काफी दिनों से इन्तजार कर रहे थे। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजिक कार्यकर्ताओं ने एक दशक से चिकित्सक की मांग उठा रहे थे। काफी लम्बे समय के बाद जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर केन्द्र चिकित्साधीक्षक ब्रजेश राय ने डा. शिल्पी को पदभार ग्रहण कराया जिसे लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है।

