जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) वर्तमान में चिकित्सा को व्यवसाय बनाकर रख दिया गया है मानव समाज के लिए चिकित्सा क्षेत्र सेवा का करने का उतम् माध्यम है। समाज में सही सेवा का राह अपनाया जाय तो चिकित्सा ही सबसे सर्वोपरि सेवा करने का अधार है जीएनएम के छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण-प्रशिक्षण के बाद सेवा भावना के साथ पीड़ित एवं निर्बल मरीजों को सेवा करनी चाहिए ताकि प्रशिक्षण व जीवन के वास्तविक उद्देश्यों को चरितार्थ संभव हो सके। बाबा रामदल सूरज देव नर्सिंग एंड फार्मेसी कालेज पकवाइनार-रसड़ा में बुधवार को जीएनएम तृतीय वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बाबा रामदल ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्र-छात्राओं द्वारा विविध मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देर समय तक समां बांधे रखा। प्रधानाचार्य श्रीनिवास ने विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए जीएनएम छात्रा-छात्राओं से अपने प्रशिक्षण को जीवन आचरण में उतारकर समाज व राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रूद्र प्रताप सिंह, निकेश कुमार यादव, कंचन यादव, राधिका भारती, गायत्री कुमारी, अनुराधा आदि मौजूद रहे। संचालन निकेश कुमार यादव ने किया।
