बलिया । थाना रसड़ा के उप निरीक्षक कन्हैया यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति में मामूर थे कि मुखबिर खास के सूचना पर नहर पटरी परसिया पुल के पास से अभियुक्तगण 1. अनुज कुमार पुत्र अखिलेश राम निवासी ग्राम सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया, 2. कृष्णा यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम अहिरपुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया तथा 3. आनन्द यादव पुत्र रामभवन यादव निवासी ग्राम सिकटिया थाना सरायलखंशी जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम परसिया नं0 2 इसरी का पुरा थाना रसड़ा बलिया को समय करीब 15.45 बजे 01 पिकअप वाहन में लदे 03 राशि गोवंश (02 राशि गाय व 01 राशि साड़) के साथ अभियुक्तगण उपरोक्त के हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना रसड़ा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0-125/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व 61(2)(a) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया तथा बरामद वाहनों को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 207 MV Act में कार्यवाही की गयी ।
तीन गो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से पिकअप में तीन गो वंश व स्विफ्ट डिजायर कार बरामद ।
March 27, 2025
0
महर्षि टाइम्स
