रिपोर्ट रणजीत सिंह
बिल्थरारोड (बलिया) सीयर ब्लॉक में कुछ ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय कागज में पूर्ण व लेकिन धरातल पर कुछ और देखने को मिल रहा है सरकार की महत्वकांक्षी योजना से भी आज भी लोग वंचित हो जा रहे हैं इधर सरकार अपने सामुदायिक शौचालय व व्यक्तिगत शौचालय को लेकर एडीएफ चयनित हो चुका है लेकिन जब सामुदायिक शौचालय की जानकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ) मनोज कुमार सिंह से लिया गया तो उन्होंने अपने ब्यक्त बय में अन्य जानकारी देने से मुकर गये जहां की यह सीयर ब्लॉक में अन्य जगह पर देखा जा रहा है कि कहीं ताला बंदी तो कहीं जंगल कायम , कहीं गन्दगी से त्रस्त है जिससे आम जनता में काफी शौच को लेकर रोड पर गन्दगी देखने को मिल रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बिमारियों को बढावा दिया जा रहा है वहीं विभागीय कर्मचारियों ने भी खुब सरकार को पलीता लगा रही है
