रिपोर्ट नितेश सिंह
सिकन्दर पुर ,बलिया।ईद-उल-फितर व नवरात्र के मद्देनजर स्थानीय पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में सोमवार को आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार ने कहा दया क्षमा त्याग और ईश्वर के प्रति अनुराग ईश्वर के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने का यह त्यौहार होता है। अपनी खुशी अपना इजहार करते हुए हम कोई भी ऐसा हरकत ना करें जिससे किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचे इस चीज का हम लोग ध्यान रखेंगे उन्होंने कहा कि नवरात्र त्यौहार भी साथ-साथ ही चलता रहेगा और नवरात्रि भी त्याग तपस्या और व्रत का त्यौहार है उन्होंने कहां की उपवास का अर्थ होता है कि मन वचन और कर्म जो हम चाहे रोज रखें या व्रत रखें इसका अर्थ ही होता है कि काम क्रोध मोह लोग से जो विकार है। उनको दूर करना है। उन्होंने कहा कि मैं खुद नवरात्र पर 9 दिन व्रत रहता हूं। रोजेदार भी एक महीने का व्रत रखते हैं और ईद उल फितर के दिन रोज को छोड़ते हैं।हम सब अपनी खुशी अपने उत्साह आपसी सद्भाव भाईचारा बनाए रखेंगे। हमारी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। इस सोशल पर उन्होंने कहा कि साफ सफाई के सवालात हमारे संज्ञान में आए हैं, उन्होंने अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर से कहा कि आप मुझे बता दे की इसके लिए क्या रोड मैप तैयार किया है। अंत में उन्होंने कहा कि आप सभी त्यौहार को मिल जुल कर आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। भीष्म यादव, नजरुल बारी, राकेश सिंह खत्री, राकेश चौधरी, बजरंगी चौहान, लाल बच्चन प्रजापति, खुर्शीद आलम, सब्बू अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

