बलिया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद बलिया की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन व सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 22.03.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात बलिया श्याम कान्त व प्रभारी यातायात बलिया द्वारा ई-रिक्शा वाहन स्वामी व ई-रिक्शा चालकों को पुलिस लाइन ग्राउंड बलिया में एकत्रित किया गया। ई- रिक्शा वाहन स्वामियों के नाम, पता, वाहन संख्या, फोटो की तस्दीक की गयी, तथा ई-रिक्शा वाहन स्वामियों व ई-रिक्शा चालकों को निम्न निर्देश दिये गये।
1.ई-रिक्शा चालक निर्धारित 01 से 05 रूटों पर आवंटित क्रम संख्या/रंग अंकित कराकर
निर्धारित रुट में ई-रिक्शा का संचालन करेंगे।
2.ई-रिक्शा वाहन स्वामी/चालकों को अपना ड्राइविंग लाईसेंस व फिटनेस व अन्य
आवश्यक कागजात अद्यतन कराकर ई-रिक्शा संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
3.जो ई-रिक्शा निर्धारित रूट में रजिस्टर्ड नहीं है, उनको शहर से बाहर संचालन हेतु
निर्देशित किया गया।
4.वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि अवयस्क (नाबालिक) को वाहन चलाने हेतु न
दिया जाय।
5.वाहन चलाते समय मादक पदार्थ का सेवन न करें।
जिन वाहनों को आर.टी.ओ द्वारा नम्बर न मिला हो, उसको रोड पर न चलायें।
6.ई-रिक्शा पर केवल सवारी ही बैठाकर चलाये। ई-रिक्शा पर मंडी का सामान लोड
करके न चलाये।
7.क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा ई-रिक्शा वाहन स्वामियों व ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित
पाँचों रूट में आवंटित ई-रिक्शों का क्रम संख्या/रंग को अद्यतन कर ई-रिक्शों का
संचालन कराने व उपर्युक्त का कड़ाई से अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। पालन न
करने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


