महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) केंद्र सरकार के 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर त्रिदिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र भेजा है. 25, 26 व 27 मार्च को समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. मेले में प्रत्येक दिन थीम पर आधारित विचार गोष्ठी, संवाद सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. सभी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं का आयोजन तथा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण सांसद विधायक की उपस्थिति में किया जाएगा. सकुशल सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. जनपदीय मेले में फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे.
