महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं बिजली मंत्री एके शर्मा का रसड़ा में रविवार को भव्य स्वागत किया गया। आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल, अधिशासी अधिकारी धर्मराज प्रसाद आदि के नेतृत्व में सूचना पर मऊ से बलिया जाते समय चंद्रशेखर आजाद चौराहे पर पुष्प वर्षा कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर के पूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास व भरोसा जताया । इस अवसर पर आेमकारेश्वर सिंह रिंकू, सानू, अशोक जायसवाल, नवीन जायसवाल, नौशाद सहित सभासद गण आदि रहे।

