महर्षि टाइम्स
बलिया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टीयों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के कुशल नेतृत्व में थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 मुकेश कुमार, हे0का0 फौजदार यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर की सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय सी0जे0एम0 बलिया द्वारा निर्गत वारण्ट मु0न0 4039/2013 से सम्बन्धित वारण्टी गोपाल पुत्र लालजी निवासी माल्देपुर थाना फेफना जनपद बलिया को ग्राम माल्देपुर से समय 14.15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्या0 भेजा गया।
*नाम पता गिरफ्तार वारण्टी -*
1. गोपाल पुत्र लालजी निवासी माल्देपुर थाना फेफना जनपद बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना फेफना जनपद बलिया
2. हे0का0 फौजदार यादव थाना फेफना जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*
