महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) श्रीनाथ बाबा मठ परिसर रसड़ा में नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस व नवाह परायण पाठ यज्ञ का शुभारंभ होने पर मंगलवार को रसड़ा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। लगभग एक किमी लम्बी की इस ऐतिहासिक कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाए, बालिकाएं, छात्राएं आदि शामिल रहे। गाजे-बाजे ढोल नगाड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र भक्ति संगीत से यह कलश यात्रा श्रीनाथ मठ परिसर से प्रारंभ होकर ब्रम्हस्थान, मुंसफी तिराहा,उतर पट्टी, भगत सिंह तिराहा, अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, प्यारेलाल चौराहा होते हुए पुन: समारोह स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हो गयी। इस कलश यात्रा का नेतृत्व में श्रीनाथ मठ के महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी महराज, समिति के रामजी स्टेट, अशोक गुप्ता, हर्षनारायण सिंह, संजय जायसवाल, टुना बाबा, पंडित राकेश चौबे, डा. गोविंद, अंजनी तिवारी, अशोक जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद संतोष अन्य गण मान्य लोग कर रहे थे।



