जांच में अनियमितता मिलने पर अस्पताल के विरूद्ध नोटिस जारी करेगा स्वास्थ्य विभाग
ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा में अवैध नर्सिंग होम के विरूद्ध आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है जिससे बगैर मान्यता के संचालित हो रहे अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा के अधीक्षक डा. मनीष जायसवाल ने बुधवार को नवीन कृषि मंडी स्थित आयुष हांस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में डाक्टर नहीं मिले वहीं कई आपरेशन से संबंधित मरीज पाए गए। अभिलेखों सहित अन्य खामियां मिलने पर अस्पताल पर विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति मुख्य चिकित्साधिकारी से करने का निर्णय लिया। शौचालय सहित अन्य सफाई व्यवस्था नदारद रहने पर वहां मिले कर्मचारियों को सख्त सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। अधीक्षक मनीष जायसवाल ने बताया कि बगैर मान्यता के संचालित हो रहे अस्पतालों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
