महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दोकटी के उ0नि0 रंजीत कुमार मय हमराह द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व पेण्डिंग विवेचना में मामूर थे कि मुखबीर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि व्यक्ति लालगंज से कुछ व्यक्ति मोटरसाईकिल पर अंग्रेजी शराब लेकर सेमरिया ढाला से होते हुए शिवपुर घाट के रास्ते बिहार जाने वाले हैं जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर करके ग्राम सेमरिया के पानी की टंकी से पहले आड़ में छिपकर सेमरिया ढाला की तरफ से आने वाले वाहनों की इंतजार कर रहे थे कि कुछ ही समय बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति बीच में 2 बोरी लादे हुए आ रहे थे पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल को रोकना चाहा तो मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला व मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को हम पुलिस वालों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया, कि तभी दूसरी मोटरसाईकिल वाले हम लोगों को देखकर हम लोगों से 70-80 कदम पहले ही मोटरसाईकिल पटक कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए नियमानुसार जामा तलाशी ली गई तो अपना नाम *आकाश कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी गड़ेरिया थाना दोकटी जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष* बताया, जिसके कब्जे से दो मोटरसाईकिल पर 04 बोरियों में 35 पेटी अंग्रेजी शराब(18 पेटी 8pm प्रत्येक पेटी मे 48 अदद टेट्रा पाउच प्रत्येक टेट्रा पाउच मे 180ml व 17 पेटी officers choice प्रत्येक पेटी मे 48 अदद टेट्रा पाउच प्रत्येक टेट्रा पाउच मे 180ml (कुल 302.4 लीटर) बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 069/25 अन्तर्गत धारा 60(1),63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
