महर्षि टाइम्स
बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने दयाशंकर सिंह जी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश/ विधायक, सदर-बलिया से सूचना एवं सम्पर्क विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के पत्रावलियों के रख-रखाव एवं प्रेस मीडिया के लोगो से समन्वय स्थापित करने के लिए सूचना एवं सम्पर्क विभाग के मीडिया/अधिकारी/कर्मचारी के लिए एक भवन हाल का निर्माण विधायक निधि से कराए जाने के लिए अनुरोध किया है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड में अधिवक्ता खुले में रहते है और उनके पास वादकारी जो आते है उनको भी खुले में बैठना पड़ता है, इससे अधिवक्तागण एवं वादकारियों को अत्यधिक परेशानी होती है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। अधिवक्ताओं के लिए एक भवन हाल का निर्माण किया जाना अति आवश्यक हैं। अधिवक्ताओं के लिए एक भवन हाल का निर्माण कार्य मा0 विधायक निधि से कराये जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने हेतु अनुरोध माननीय परिवहन मंत्री जी से किया है।
