महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । स्थानीय थाना परिसर में आयोजित सामाधान दिवस में चार मामले आये जिसमें दो का निस्तारण मौके पर कर दिया है और दो मामले के जांच पड़ताल के लिए क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी गई।इस मौके पर थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह और कानूनगो संजय यादव ने आये हुए फरियादियों फ़रियाद सुनी इस मौके पर उप निरीक्षक रामसकल यादव,उप निरीक्षक मयंक कुमार,उप निरीक्षक नगेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक अरविन्द सिंह यादव,उप निरीक्षक राम अनुज शुक्ला, सहित सभी बीट के पुलिसकर्मी एवं राजस्व विभाग के तरफ लेखपाल रंजीत सिंह, सुधीर कुमार पाण्डेय, आयुषी तिवारी, लल्लन यादव आदि मौजूद रहे।

