महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के बुलाकी दास की मठिया गांव में श्री बुलाकी दास बाबा प्रीमियर लीग सीजन-3 का रात्रि कालीन अंतर प्रांतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला बुधवार की देर रात्रि नन्हें इलेवन बलिया उत्तर प्रदेश एवं विजय इलेक्ट्रिकल हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए नन्हें इलेवन बलिया की टीम 136 रनों से शिकस्त देकर सीजन-3 की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया।। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हें इलेवन बलिया की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजय इलेक्ट्रिकल हैदराबाद की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाई और निरंतर उसके खिलाड़ी पाबेलियन लौटते रहे और पूरी टीम मात्र 74 रन ही बनाकर सिमट गई। मुख्य अतिथि विजय इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के जीएम भीमा शंकर राव ने समिति के आयोजक सोनू सिंह, अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, कोषाध्यक्ष सतीष सिंह के साथ विजेता टीम को 4100 तथा कप तथा उप विजेता टीम को 3100 तथा कप प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं 56 रनों की शानदार बल्लेबाजी करने वाली कामरान खान को मैन आफ द मैच का पुरस्कार व मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार नित्या प्रजापति को देकर सम्मान से नवाजा गया। अम्पायरिंग की भूमिका आकाश प्रजापति वाराणसी, अखिलेश कुमार बलिया ने निभाई जबकि शुभम भागलपुर, गोलू "सर, रसड़ा एवं शिबू चितबड़ा गांव ने शानदार कमेंट्री कर समां बांधे रखा।
