धोखा धड़ी फ्राड के लिए रहे सचेत
ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआें के प्रति जागरूक एवं बैंकिंग फ्राड के प्रति सतर्क व सचेत रहने के प्रति महिलाआें को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्र के नरही ग्राम सभा में एवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फाउंडेशन के रिजनल हेड वर्धन पाठक ने बताया कि सरकार पीएम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति जागरूक व सही जानकारी लेकर इन योजनाआें का लाभ उठाया जा सकता है। एफसी विवेक कन्नौजिया ने कहा कि आेटीपी के नाम पर बैंकिंग फ्राड की घटनाएं बढ़ रही हैं। जालसाजों से सतर्क रहने की जरूरत है। इस मौके पर जितेंद्र चौहान, प्रशांत वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
