परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप,एएसपी,सीओ ने घटना की जांच
फाइल फोटो मृतक चंदन कुमार
महर्षि टाइम्स\ रिपोर्टर\ शिवसागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)।स्थानीय पुलिस ने शनिवार की शाम मानगढ़ में उसी गांव के रहने वाला 25 वर्षीय चंदन बीन का एक गेंहू के खेत से रक्त रंजित शव बरामद किया।
बताया जाता है कि बीते 18 मार्च से घर से निकला युवक घर वापस नही लौटा।बीते 19 मार्च को पिता श्याम बिहारी ने पुलिस को मामले अवगत कराकर खुद तलाश में लगे थे।इस बीच शुक्रवार को खेत में खून देख सीओ बैरिया
फहीम कुरैशी खुद मामले में जुट गए।शनिवार को कई थानो की पुलिस तलाश में जुटी।खोजबीन के क्रम में चंदन का शव मिला।परिजन बताते है कि उसका गर्दन किसी धारदार हथियार से रेता गया था।एएसपी कृपाशंकर खुद थाने पहुंच कर परिजनो से बात किया।एसओ रेवती प्रशान्त चौधरी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।हत्या का कारण पुलिस ढ़ूढ़ रही है।परिजन प्रेम प्रपंच घटना की वजह बता रहे है।

