ई रिक्शा चालकों का सत्यापन कर दाहिने तरफ रस्सी बांधने का निर्देश ।
महर्षि टाइम्स
बलिया। यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन व सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों की पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 22.03.2025 को जनपद बलिया में लग रहे जाम व अनियमित रुप से चला रहे ई-रिक्शा चालको के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं E-रिक्शा चालकों का सत्यापन कर दाहिने तरफ रस्सी बांधने के लिए बताया गया तथा अभियान के इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कुल 40 ई-रिक्शा से कुल 20,000/-(बीस हजार रुपया) का ई-चालान किया गया । तथा नाबालिक चालको को हिदायत मुनासिब कर रुकसत किया गया।



