प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद अंतर्गत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारों ने आपस में विचार-विमर्श किया और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की। सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि वे जनसमस्याओं को प्रमुखता से उजागर करेंगे और अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे ताकि आम जन को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
बैठक में शामिल पत्रकारों ने संगठन की आगामी रणनीतियों पर भी विचार किया और दूसरी बैठक की योजना बनाई। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए पत्रकारों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
बैठक में अंगद दुबे, नरेंद्र राय ,शाहनवाज अहमद, वसीम राजा, रियाज अहमद, तौकीर खान, जयकुमार पाण्डेय एवं पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे।
