ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया)। निमंत्रण से घर वापस आ रहे अनियंत्रित कार पेड़ से टकराते हुए पोल को धक्का मारकर कार क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक सहित दो लोग बाल बाल बचे। यह संयोग रहा कि पोल पर लगे तार मे विद्युत प्रवाह नहीं था अगर बिजली चल रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था मगर कोई हताहत नहीं हुआ। थाना क्षेत्र कोठियां निवासी कार चालक अखिलेश प्रसाद 29 पुत्र श्री रामप्रसाद व गुलबदन चौहान 38 पुत्र विजयी चौहान बांसडीह से नियन्त्रण से आ रहे थे। गडवार थाने क्षेत्र के बलेसरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक नील गाय के आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराईं फिर विद्युत पोल को टक्कर मार दी। जिससे कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक सहित सवार दो लोगों को खरोच तक नहीं लगी।

