महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया) रसड़ा सामादायिक स्वास्थ केंद्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरूवार को रसड़ा नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया से मुलाकात कर उन्हें पत्रक सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि रसड़ा सीएचसी में काफी समय से हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से खासकर दुर्घटना ग्रस्त लोगों का प्लास्टर व उपचार नहीं मिल पाता है वहीं इस अति महत्वपूर्ण अस्पताल में जहां रसड़ा सहित गाजीपुर व मऊ के सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों लोग प्रतिदिन उपचार को आते हैं वहां सप्ताह में दो दिन शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती किया जाना किसी भी सूरत में न्याय उचित नहीं है यहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती नियमित करना नितांत ही आवश्यक है। सीएचसी पर आए दिन स्वास्थ्य कर्मचारियों संग मारपीट की घटनाओं एवं अस्पताल की पूर्ण सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के साथ-साथ आक्सीजन प्लांट स्थापित करने, समुचित बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल में दिलीप मद्धेशिया, गोलू गुप्ता, आदर्श कलवार, अभिषेक गुप्ता, विशाल कुमार, नीरज गुप्ता, प्रिंस बरनवाल आदि शामिल रहे।
