महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) फाइलेरिया मुक्त करने के लिए 10 फरवरी से चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 258 टीमों के 516 कर्मचारी दवा की खुराक देंगे. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि नगरा ब्लॉक के 94 ग्राम पंचायत के लिए 258 टीम में गठित की गई है. एक टीम में दो कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. सभी लोग 10 फरवरी को आंगनबाड़ी सहित सभी बूथो पर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे 11 से 25 फरवरी तक डोर टू डोर जाकर लोगों को दवा पिलाएंगे. बताया कि कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए 53 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. चार रैपिड रिस्पांस टीम व 4 मोबाइल टीम बनाई गई है. प्रभारी ने बताया कि खाली पेट किसी को भी दवा नहीं खिलाई जाएगी. गर्भवती महिला व अत्यंत गंभीर बीमार व्यक्ति को दवा नहीं खिलाई जाएगी. बताया कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं इसमे लापरवाही अक्षम्य होगी.
