महर्षि टाइम्स
बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11-13 फरवरी तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जनपद की टीम प्रतिभाग करेगी। जिसका जनपदीय चयन/ ट्रायल्स 09 फरवरी को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले पुरूष वालीबाल खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष वालीबाल खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं।
