महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया ।क्षेत्र के भीखा साहब गुलाल साहब स्पोर्ट स्टेडियम मानपुर चितबड़ागांव में चल रहे श्री छितेश्वरनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को सिकन्दर पुर व महेन गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें महेन टीम ने टॉप जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया सिकन्दर पुर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 160 रन बनाये ज़बाब उतरी महेन की टीम ने 9 विकेट खोकर कर 112 बना सकी और इस मैच को सिकन्दर पुर टीम ने 48 से विजयी रही। दूसरे मैच चितबड़ागांव और मऊ के खेला गया जिसमें टास जीत मऊ की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में चितबड़ागांव के सामने 109 का लक्ष्य रखा ज़वाब उतरीं चितबड़ागांव टीम ने 8.2 ओवरों में चार विकेट खोकर 110 बनायें और इस मैच को छ विकेट से जीत हासिल कर लिया।
इस मैच के मुख्य अतिथि वार्ड 7 चितेश्ववर नगर सभासद सोहराब अली,और विशिष्ट अतिथि चितबड़ागांव के व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू केशरी एवं राजदेव सिंह रहे।अतिथियों ने फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।एम्पायर की भूमिका में मंजीत सिंह व अवधेश जब कि स्कोरर अंशु सिंह तथा शिबू सिंह व शिवम् रहे। इस मौके मनीष सिंह, विक्रम विशाल यादव,वंशीय अंसारी ,शुभम सिंह आयोजन कर्ता प्रकाश सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।
