तेज रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में छह की मौत, कई घायल

MAHARSHI TIMES
0

प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर, 31 जनवरी: वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित उसमीकला मोड़ के पास एक भयानक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब महाकुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।


पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है, और स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार था या कोई और वजह।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top