ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) ठंड से बचाव हेतु सरकार गरीबों को निशुल्क कंबल बांट रही है. अधिकारियों की उदासीनता से नगरा ब्लॉक क्षेत्र के अधिकांश गांवो में गरीबों को कंबल अब तक नहीं मिल सका है. लोगों का कहना है की तहसील के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैंप लगाकर कंबल बांटे थे. परिणाम यह हुआ कि किसी गांव में 5 से 10 कंबल पहुंच गए तथा किसी गांव को एक भी कंबल नहीं मिला. ब्लॉक क्षेत्र के ढेकवारी गांव की प्रधान सुनीता देवी और इनामीपुर की प्रधान श्वेता सिंह, ककरी के प्रधान प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ने बताया कि उनके गांव में एक भी कंबल नहीं दिया गया है. तियरा हैदरपुर के प्रधान हृदयेश शर्मा ने भी बताया कि उनके गांव में भी कंबल नहीं मिला है. उरैनी की प्रधान उषा यादव, रघुनाथपुर गांव की प्रधान शिल्पी सिंह के अनुसार पांच पांच कंबल मिले हैं. राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह ने बताया कि संबंधित गांव के लेखपालों को कंबल दे दिया गया है. अब तक क्यों नहीं बांटी गई इसे लेकर उनसे पूछताछ होगी. नायब तहसीलदार उदयराज रत्ना का कहना है कि लेखपालो के माध्यम से कंबल का वितरण हर हाल में किया जाएगा.

