रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के अतरौली करमौता गांव के आराजी संख्या 889 पोखरी पर प्रधान ज्ञानती देवी ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर टीए मनोज सिंह पर जॉब कार्ड धारकों को कार्य नहीं देने का आरोप लगाया है. कहा कि जब भी कार्य की आईडी व जॉब कार्ड धारकों का मस्टर रोल निकालने के लिए बात होती है तो आनाकानी वह तरह-तरह का बहाना बाजी करते हैं. जिससे कार्ड धारकों में आक्रोश व्याप्त है.
