महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-बलिया मार्ग के (शवदाह) सकलही के पास गुरूवार की रात खड़ी ट्रक से टकराकर बाइक सवर अमन सिंह (28) निवासी रसड़ा नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। अमन सिंह किसी आयोजन में शामिल होकर रसड़ा अपने घर लौट रहे थे कि उनकी बाइक खड़ी ट्रक से टकराकर सड़क पर पलट गई। गंभीर रूप से घायल अमन सिंह को रसड़ा स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी से रेफर कर दिया गया।
