महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया भाजपा संगठन पर्व मण्डल नगरा के मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव आवेदन के लिए मण्डल चुनाव अधिकारी श्रीमती रंजना राय की उपस्थित में डाक बंगला नगरा में बैठक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से कुछ लोगों ने अपना आवेदन चुनाव अधिकारी को सौंपा। ऱंजना राय ने कहा कि आप सय्मानित आवेदनकर्ता कार्यकर्ता के बीच से ही किसी को अध्यक्ष बनना है। इस फार्म को प्रदेश को भेज दिया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष कौन बनेगा वहीं से तय होगा। जिसमे जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, शिवनाथ लंकेश, देवनारायण प्रजापति, अशोक गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, अरविन्द नारायण सिंह, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, मण्ड़ल अध्यक्ष उमा शंकर सैनी, अमरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुशवाहा, रामायण ठाकुर, रामशिरोमणि तिवारी, सुर्य प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, धर्मराज सिंह विक्की, शशि जायसवाल, विरेन्द्र चौहान, गुडडू पाण्डेय, फतेह बहादुर सिंह, कंचन वर्मा, राजेश पाण्डेय, हेमन्त सिंह, टिध्कू सिंह आदि रहे।

