रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के उरदैना गांव के समीप मंगलवार को सायं तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से राहगीर रामाश्रय यादव (50) निवासी उरदैना गंभीर रूप से घायल हो गए। वे उरदैना चट्टी पर सड़क पार कर रहे थे कि सामने से आ रही बेलेरो उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकली। लोगों ने उन्हें रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
