महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के छितौनी ग्राम सभा में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन समापन के बाद सोमवार को वृंदावन से पधारे श्याम बृज बिहारी जी महाराज कथ वाचक से हुई वार्तालाप में उन्होंने बताया की श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है मनुष्य को कथा प्रवचन सुनने से समझने से सत मार्ग प्रशस्त होता है और उन्होंने कहा कि मैं सतमार्ग हेतु सनातन धर्म प्रचार के लिए जगह-जगह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करता हूँ जो जन कल्याण और धर्म प्रचार के लिए बहुत जरूरी है विदित हो कि 25 नवंबर से छितौनी ग्राम सभा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का ग्रामीणों की सहभागिता रही जो 2 दिसंबर को भंडारे के साथ सकुशल संपन्न हुआ ग्रामवासी कथा सुनकर अपने जीवन को धन्य समझ रहे हैं और ऐसे आयोजन को ग्रामीण हर वर्ष महाराज जी के मुखारविंद से कथा प्रवचन सुनने का मन बना लिया हैं श्रीमद् भागवत कथा सुनने से लोगों में धर्म के प्रति सत्कर्म के प्रति प्रभाव बढ गया है।
