महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव में भंटा की खेत में नंगे तार में करंट प्रवाहित कर सब्जी की सुरक्षा करने के दरम्यान दूसरे खेत में खेत की सिंचाई कर रहे युवक सुभाष निवासी सब्बलपुर सिलहटा करंट की जद में आने से हुई मौत के मामले में रसड़ा पुलिस ने आरोपितों में से एक आरोपित लालू खरवार निवासी कोप को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक उदयराज सिंह को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि आरोपित नरनी मोड़ के पास खड़ा है तो उन्होंने दल-बल के साथ पहुंचकर लालू खरवार को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसी मुकदमें में वांछित रामपुकार को पुलिस तलाश में जूटी हुई है।
