महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । ग्राम पंचायत मानपुर क्षेत्र अंतर्गत एन एच 31 पर स्थित एक मैरेज हाल के बाहर खड़ी बाइक पर बुधवार की देर शाम चोरों ने हाथ साफ किया।वहीं, घटना की लिखित तहरीर चितबड़ागांव पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार के देर शाम ग्राम पंचायत मानपुर में स्थित एक मैरेज हॉल पर नगर पंचायत चितबडागांव के वार्ड नंबर 7चितेश्वर नगर निवासी लल्लन सिंह पुत्र स्व नगीना सिंह शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वही, पास में पार्किंग में गाड़ी खड़ा कर चले गए। कुछ देर बाद जब वापस आया तो देखा कि उनकी बाइक (यू पी 60ए एल 0515) न पाकर परेशान हो गए और आस पास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। और चोर मोटर साइकिल लेकर फरार हो गए। वही चितबड़ागांव पुलिस जांच में जुटी हुई है।
