प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के विकास खंड मुहम्मदाबाद अंतर्गत अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत चकवाकर राजेला में एक भव्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कबड्डी, खो-खो और जलेबी दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीओ पंचायत मोहम्मदाबाद ने बच्चों को आशीर्वाद और प्रोत्साहन दिया।
कार्यक्रम के दौरान, वृक्षारोपण और सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में देवापुर ने प्रथम और गड़ेसर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो में गड़ेसर को पहला और चकवाकर राजेला को दूसरा स्थान मिला।
इस आयोजन में प्रधान प्रतिनिधि श्री सुजीत तिवारी जी, संजय जी, त्रिलोकी जी, प्रदीप जी, शिवप्रसाद जी और अन्य कई सहयोगी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक ने किया, जबकि सहायक रेफरी के रूप में सुनील, आशीष, राज, इंद्रजीत, मिथुन और सचिन ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर श्री सुजीत तिवारी जी ने सभी का धन्यवाद किया।


