ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) बाइक चोरी के आरोप में नगरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो युवक चौकीदार को चकमा देकर थाने से भागने में कामयाब हो गए. इसकी जानकारी जैसे ही नगरा पुलिस को हुई, उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. पुलिस उनके गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह दे रही है, किंतु अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली सकी है.
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के खानवर गांव निवासी एक व्यक्ति की बाइक विगत दिनों खाकी बाबा मंदिर परिसर से चोरों ने गायब कर दिया था. इस मामले में पीड़ित ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और फोटो के साथ नगरा पुलिस को तहरीर दी थी. किंतु पुलिस प्राथमिक दर्ज नहीं की थी. सीसी कैमरे में दिखाई दे रहे चेहरे के आधार पर पीड़ित अपनी बाइक का पता स्वय लगा रहा था. इसी दौरान पीड़ित को जानकारी मिली की बाइक चोर गड़वार थाना क्षेत्र की जिगनी में मौजूद हैं. पीड़ित अपने सगे संबंधियों के साथ नगरा थाने पर जाकर पुलिस को सब बात बताई. पुलिस पीड़ित के साथ जिगनी पहुंचे जहां पर दो बाइक चोर पुलिस की पकड़ में आ गए तथा अन्य भाग गए. पुलिस पकड़े गए बाइक चोरों को थाने लेकर आई और बाइक के बारे में पूछताछ की तथा उनके निशान देही पर बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में बाइक बरामद करने पहुंची किंतु वहां पर बाइक नही मिलने पर पुलिस बैरंग लौट आई. इधर भोर में चार बजे लॉकअप में बंद चोरों ने शौच का बहाना बनाकर पानी मांगा. थाने का चौकीदार पानी देने के लिए जैसे ही लाकअप का गेट खोला उसे धक्का देकर भाग निकला वहा पर तैनात होमगार्ड को भी चोरों ने धक्का देकर गिरा दिया और भाग निकले. चोरों के भागने की खबर से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.
